नवरात्र में माता रानी को न चढ़ाएं ये फूल, घर में होगी अशांति


By Ayushi Singh28, Mar 2025 02:50 PMnaidunia.com

पंचांग के अनुसार, इस साल नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है। माना जाता है कि इस दौरान फूल और फल अर्पित करने से मनोकामना पूर्ण होती है। आइए जानते हैं कि नवरात्र में माता रानी को कौन-से फूल नहीं चढ़ाने चाहिए-

मदार का फूल

नवरात्र में माता रानी को मदार का फूल अर्पित करने से नकारात्मक प्रभाव बढ़ने लगता है और अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।

आक का फूल

माता रानी को नवरात्र के समय में आक का फूल अर्पित करने से आर्थिक समस्या होने लगती है और यह फूल माता रानी को पसंद नहीं होता है।

तगर का फूल

नवरात्र में माता रानी को तगर का फूल चढ़ाने से वह नाराज होती है। इसका प्रभाव सीधे जीवन पर पड़ता है और आर्थिक समस्या होने लगती है।

कनेर का फूल

माता रानी को नवरात्र के समय में कनेर का फूल अर्पित करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से पैसों की तंगी बढ़ने लगती है।

तुलसी के पत्ते

माता रानी को तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए, क्योंकि तुलसी का संबंध भगवान विष्णु से हैं। जिनकी पूजा में तुलसी को प्रिय माना जाता है।

धतूरा का फूल

मां दुर्गा को धतूरा बिलकुल पसंद नहीं है और इसे अर्पित करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे जीवन में परेशानियां बढ़ने लगती है।

नवरात्र में माता रानी को ये फूल चढ़ाने से घर में अशांति होगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM 

सूर्य ग्रहण के दिन क्या दान करना चाहिए?