इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज यानी 28 अक्टूबर की रात से लगने वाला है। इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा।
चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ कारगर वास्तु टिप्स को अपनाना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जान लेते हैं कि धन लाभ के लिए कौन सा एक उपाय करना चाहिए।
वास्तु में उल्लेख है कि ग्रहण के दौरान घर के मंदिर का द्वार बंद कर देना चाहिए। ऐसा न करने का बुरा परिणाम भुगतना पड़ सकता है।
ग्रहण के समाप्त होने के बाद ध्यान रखें कि मंदिर वाली जगह की अच्छे से सफाई करें। साथ ही, शुद्धि के लिए गंगाजल का छिड़काव जरूर करें।
चंद्र ग्रहण के समाप्त होने के बाद देवी-देवताओं के पुराने वस्त्रों को बदल देना चाहिए। इसके अलावा, मंदिर की सजावट को भी बढ़ाने की कोशिश करें।
भगवान के पुराने वस्त्रों को ज्यादा समय तक घर में नहीं रखना चाहिए। खासकर चंद्र ग्रहण के बाद देवी-देवताओं के पुराने वस्त्रों को नदी में प्रवाहित कर दें।
चंद्र ग्रहण के दौरान वास्तु का यह उपाय करने से मां लक्ष्मी आपसे खुश हो जाएंगी। इतना ही नहीं, ऐसा करने से धन की देवी की कृपा हासिल करने में भी मदद मिलती है।
धार्मिक मान्यता है कि ग्रहण के दौरान ये उपाय करने वाले व्यक्ति की गरीबी दूर होती है। मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना भी नहीं करना पड़ता है।