तरक्की के लिए चंद्र ग्रहण पर करें ये उपाय
By Kushagra Valuskar
2023-04-26, 09:38 IST
naidunia.com
चंद्र ग्रहण
साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लगने जा रहा है। यह ग्रहण वैशाख पूर्णिमा के दिन लगेगा। इस दिन बुद्ध पूर्णिमा भी है।
चंद्र ग्रहण उपाय
ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। ये टोटके नौकरी और बिजनेस में तक्की के लिए कारगर है।
गोमती चक्र
चंद्र ग्रहण के दिन अपने व्यावसायिक स्थल पर गोमती चक्र स्थापित करें। इससे धन की आवक तेज होगी।
कौवा
चंद्र ग्रहण के दिन कौवों को मीठा चावल खिलाएं। इस उपाय से प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी होगी।
ताला
चंद्र ग्रहण के दिन एक ताला खरीदें और रात को आसमान के नीचे रख दें। अगले दिन ताला मंदिर में रख आएं। सारी बाधाएं दूर होंगी।
करियर की हर बाधा दूर करते हैं ये टोटके
Read More