सूर्य ग्रहण के बाद अब आखिरकार इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है। बता दें कि चंद्र ग्रहण 28-29 अक्टूबर को आधी रात से लगने जा रहा है।
इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की रात को 11 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा। ग्रहण का असर देर रात 3 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगा।
साल के अंतिम चंद्र ग्रहण की खासियत यह है कि ये कुछ राशि वालों के लिए फायदेमंद साबित होगा। आइए जान लेते हैं कि किन राशियों की किस्मत ग्रहण के बाद चमकने वाली है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस बार का चंद्र ग्रहण मिथुन राशि वालों को विशेष लाभ होगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस राशि वालों के अटके हुए काम भी पूरे हो सकते हैं।
लंबे समय के बाद मेष राशि 31 अक्टूबर को राहु से मुक्त हो जाएगी। इसकी वजह से मेष राशि वालों को भी चंद्र ग्रहण के बाद शुभ फल मिलेगा।
वैदिक ज्योतिष में उल्लेख है कि वृश्चिक और मेष राशि के स्वामी मंगल है। ऐसे में वृश्चिक राशि वालों की भी मालामाल होने की संभावना है।
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो वृषभ राशि के जातकों को भी चंद्र ग्रहण के बाद लाभ मिल सकता है। इस राशि वालों के जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं।
धनु और मीन राशि के जातकों की किस्मत भी 31 अक्टूबर के बाद चमक सकती है। ज्योतिष के अनुसार, इन दोनों राशियों को लाभ मिल सकता है।