Navratri 2023: नवरात्रि में घर पर हवन करने से पहले जान लें संपूर्ण विधि


By Prakhar Pandey19, Oct 2023 06:55 PMnaidunia.com

नवरात्रि का पर्व

नवरात्रि के 9 दिनों माता रानी की पूजा के बाद अंतिम दिन अष्टमी या नवमी के मौके पर हवन किया जाता है। आइए जानते हैं हवन करने की संपूर्ण विधि के बारे में।

हवन की तैयारी

अगर आप हवन की तैयारी कर रहें है तो जरूरी हैं कि आपको मंत्र और नियमों के बारे में पता हो। मंदिर और सार्वजनिक दुर्गा उत्सव के स्थानों पर अष्टमी और नवमी के पर्व पर हवन किया जाता है।

धार्मिक महत्व

हवन के दौरान दुर्गा सप्तशती के 13 अध्यायों के मंत्रों को बोलते हुए स्वाहा के साथ हवनकुंड में आहुति दें। हवन के प्रभाव से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। 

हवनकुंड

हवनकुंड में अग्नि जलाने के बाद इसमें शहद, फल, घी, लकड़ी की आहुति दी जाती है। मान्यताओं के अनुसार, हवन से स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति भी होती है।

आवश्यक सामग्री

हवन के लिए सबसे पहले सामग्री इकट्ठा कर लें। धूप, जौ, दही, सूखे मेवे, पान के पत्ते, सूखा नारियल, शहद, इत्र, घी और अक्षत एक जगह पर इकट्ठा कर लें।

ऐसे बनाएं हवन

तमाम सामग्री को मिलाकर हवन बना लें। हवन करने के लिए अग्नि जलाने के लिए कपूर और आम की लकड़ी का प्रयोग करें।

हवन जलाएं

घी में भिगोई रुई और कपूर जलाकर हवनकुंड की लौ जलाएं। इसके पश्चात भगवान श्री गणेश, पंच देवता और नवग्रह को 5 बार घी अर्पित करना चाहिए। 

आहुति दें।

हवनकुंड में ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे नमः का जाप करके आहुति दें। अंत में खीर और शहद मिलाकर मंत्र के साथ हवनकुंड में आहुति दें। इसके बाद आरती करें।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Shardiya Navratri Day 6: ऐसे करें मां कात्यायनी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि