By Sameer Deshpande2023-02-16, 12:21 ISTnaidunia.com
बदलाव दिखे तो सतर्क हों
क्या आपने अपने नाखूनों को गौर से देखा है। यदि इनके रंग में या उनकी सतह पर कोई बदलाव हो रहा है तो सतर्क हो जाएं।
बीमारियों के संकेत
नाखूनों का बदलता रंग कई तरह के संकेत देता है। यह संकेत बीमारियों के लक्षण या शारीरिक समस्या से जुड़े भी हो सकते हैं।
पीले नाखून
यदि नाखून पीले पड़ने लगे तो यह पीलिया होने के संकेत देता है। लीवर संबंधित बीमारी में भी नाखून पीले पड़ते हैं। थायराइड बढ़ने के भी संकेत हैं।
डायबिटीज
डायबिटीज, लीवर से जुड़ी बीमारी, हृदय रोग के रोगियों के भी नाखून सफेद हो जाते हैं। ऐसे में डाक्टरों की तुरंत सलाह लेनी चाहिए।
लंबी धारियां
यदि नाखून पर लंबी धारियां दिखाई दें तो पता चलता है कि आपके द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले पानी में आर्सेनिक की मात्रा बढ़ी हुई है। इससे संक्रमण हो सकता है।
सफेद नाखून
यदि आपके नाखून सफेद हो रहे हैं तो आप में खून की कमी होने का संकेत है। यह प्रोटीन, विटामिन बी-3, कैल्शियम आदि की कमी के कारण भी हो सकता है।
सफेद धब्बे
नाखून पर यदि सफेद धब्बे हैं तो यह अधिकतर चोट के कारण होते हैं या अधिक नेल पालिश लगाने से होते हैं। यह कुछ दिन में ठीक हो जाते हैं।
नीले या जामुनी
यदि आपके नाखून नीले या जामुनी दिखाई दें तो यह शरीर में रक्त प्रवाह ठीक नहीं होने के संकेत हैं।
बार-बार टूटना
यदि आपके स्वतः नाखून बार-बार टूटते हैं तो आपके शरीर को उचित मात्रा में खान-पान नहीं मिलने के संकेत हैं। ऐसे में आपको अपनी डाइट पर ध्यान देना चाहिए।
Dadasaheb Phalke: जानिए भारतीय सिनेमा के पितामह दादासाहेब फाल्के का फिल्मी सफर