सनातन धर्म में तिलक लगाने की परंपरा पौराणिक काल से है। पूजा-पाठ के दौरान तिलक लगाना बेहद शुभ माना जाता है। आइए जानते है कहा तिलक लगाते समय किस मंत्र का जाप करना चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माथे पर तिलक लगाते हुए ॐ श्री केशवाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए। वहीं कंठ पर तिलक लगाते समय ॐ श्री गोविंदाय नमः का जाप करें।
मान्यताओं के मुताबिक, छाती पर तिलक लगाते समय ॐ श्री माधवाय नमः जपना चाहिए। वहीं उदर पर तिलक लगाते हुए ॐ श्री नारायणाय नमः का जाप करना चाहिए।
दांई कमर पर तिलक लगाते हुए ॐ श्री विष्णवे नमः जपना चाहिए और दाई भुजा पर तिलक करते हुए ॐ श्री मधुसूदनाय नमः का जाप करें।
दायें कंधे पर तिलक लगाते समय श्री त्रिविक्रमाय नमः का जाप करना चाहिए। वहीं बांई कमर पर ॐ श्री वामनाय नमः का जाप करते हुए तिलक लगाना चाहिए।
बांई भुजा पर तिलक लगाते समय ॐ श्री श्रीधराय नमः का जाप करें और बायें कंधे पर तिलक लगाते हुए ॐ श्री ऋषीकेशाय नमः का जाप करना चाहिए।
पीछे गर्दन के नीचे तिलक लगाते समय ॐ श्री पद्मनाभाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए। वहीं पीठ के नीचे तिलक करते हुए ॐ श्री दामोदराय नमः का जाप करना चाहिए।
शिखा पर तिलक करते समय ॐ श्री वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप करते हुए तिलक लगाना जातक के लिए बेहद लाभकारी होता है।
तिलक लगाने से जुड़ी यह स्टोरी आपको पसंद आई तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ