रात में करें इस मंत्र का जाप, दिनभर का तनाव होगा दूर


By Ram Janam Chauhan14, Jan 2025 04:15 PMnaidunia.com

दिनभर काम करने से मानसिक तनाव और चिंता की समस्या हो सकती है। ऐसे में रात के समय सोने से पहले इस एक मंत्र का जाप करना फायदेमंद हो सकता है।

ॐ मंत्र का जाप करें

ॐ मंत्र पवित्र और शक्तिशाली मंत्र माना जाता है। साथ ही, इस मंत्र का जाप करने से शरीर को शांति मिल सकती है।

ॐ मंत्र का कब जाप करें

रात के समय सोने से पहले 5-10 मिनट ॐ मंत्र का जाप करना फायदेमंद हो सकता है। इससे दिनभर की थकान को दूर करने में मदद मिलती है।

ॐ से मानसिक शांति मिलती है

रात के समय सोने से पहले ॐ मंत्र का जाप करने से तनाव की समस्या दूर होती है। जिससे मन शांत हो सकता है।

कैसे करें ॐ मंत्र का जाप

ॐ मंत्र का जाप करने के लिए एक शांत स्थान पर बैठे, ध्यान रहे रीड की हड्डी सीधी हो और गहरी सांस लेते हुए ॐ मंत्र का जाप करें।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

रात के समय ॐ मंत्र का जाप करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिससे नींद के दौरान आपको बुरे सपने नहीं आते हैं।

बेहतर नींद आने में मदद करें

जिन लोगों को अनिद्रा की समस्या है, उन्हें रात के समय ॐ मंत्र का जाप करना फायदेमंद होता है। इसे जाप करने से गहरी और आरामदायक नींद आ सकती है।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

अपराजिता का फूल कैसे चढ़ाया जाता है?