ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर का काफी महत्व होता है। हालांकि, अलग-अलग गोचर का राशियों पर अशुभ और शुभ प्रभाव भी पड़ता है।
अक्टूबर माह में चार ग्रहों की चौकड़ी बनेगी। इस योग का प्रभाव कुछ राशियों के जातक पर बेहद शुभ होने वाला है। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
दरअसल, तुला राशि में मंगल, केतु और बुध ग्रह पहले से ही मौजूद है। अब 18 अक्टूबर को सूर्य ग्रह भी इस राशि में प्रवेश करने वाला है।
ज्योतिष शास्त्र में चतुर्ग्रही योग को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इसका मतलब होता है कि जब एक राशि में चार ग्रह गोचर करते हैं। इस योग का सकारात्मक प्रभाव कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा।
तुला राशि में बन रहा चतुर्ग्रही योग मिथुन राशि वालों के लिए फायदेमंद साबित होगा। इस योग के प्रभाव से इस राशि वालों को अचानक धन लाभ हो सकता है।
चतुर्ग्रही योग का सकारात्मक प्रभाव कन्या राशि के जातकों पर भी पड़ेगा। इस राशि वालों के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और कारोबार में भी लाभ होगा।
चतुर्ग्रही योग मकर राशि के जातकों के लिए भी अनुकूल साबित होने वाला है। ज्योतिष के मुताबिक, इस राशि वाले लोगों को कार्यक्षेत्र में मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं।
धनु राशि के जातकों के लिए भी चतुर्ग्रही योग लाभकारी होगा। ग्रहों की यह स्थिति आपके लिए कई नए अवसरों के मार्ग खोल सकती है।