चावल के ये उपाय चमकाएंगे किस्मत


By Kushagra Valuskar12, May 2023 04:51 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म में चावल को पूजनीय माना जाता है। पूजा में अक्षत का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है।

चावल

शुभ कार्यों पर माथे पर रोली के साथ चावल लगाकर तिलक किया जाता है। चावल के ज्योतिष उपायों से कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

नौकरी

अगर कड़ी मेहनत के बाद नौकरी नहीं मिल रही है, तो मीठे चावल कौए को खिलाएं।

पैसों की तंगी

एक लाल कपड़े में चावल के 7 दाने लपेटकर अपने पर्स में रखें। इससे पैसों की तंगी दूर होगी।

पितृदोष

अमावस्या के दिन चावल की खीर बनाकर कौए को खिलाएं। इससे पितृदोष से मुक्ति मिलेगी।

इष्टदेव

हर महीने की चतुर्थी के दिन चार चावल के दाने अपने इष्टदेव को समर्पित करें। इससे सोई किस्मत जाग उठेगी।

हनुमान जी

हनुमान जी की तस्वीर के नीचे चावल के कुछ दाने रख दें। अटके हुए काम पूरे होने लगेंगे।

घर में नहीं उगना चाहिए पीपल का पेड़, जानें उपाय