हर आदमी दिन-रात मेहनत करता है, ताकि उस पर मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहे।
कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसे में व्यक्ति परेशान हो जाता है।
ज्योतिष शास्त्र में चावल के उपाय बताए गए हैं। ये टोटके बेहद अचूक और असरदार माने जाते हैं।
लाल कपड़े में चावल के 21 दान रखें। मां लक्ष्मी का सामने रखकर पूजा करें। पूजन के बाद अक्षत को तिजोरी में रख लें। महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी।
शिवलिंग पर चावल अर्पित करें। वहीं, कुछ चावल जरूरतमंदों को दान करें। इस उपाय को लगातार 5 सोमवार करने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
हर सुबह तांबे के लोटे में रोली के साथ अक्षत मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। सोया हुआ भाग्य चमक उठेगा।
मीठे चावल बनाकर कौवों को खिला दें। इस उपाय से नौकरी और व्यापार में सफलता मिलेगी। मुश्किलों का दौर खत्म होगा।