गन्ने के रस का ये उपाय कराएगा पैसै की बरसात


By Arbaaj2023-03-27, 13:11 ISTnaidunia.com

ज्योतिष शास्त्र

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गन्ने के रस से उपाय करने से आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं।

कृपा

गन्ने का उपाय करके कई देवी-देवताओं को प्रसन्न और कृपा पाई जा सकती हैं आइए जानते है गन्ने के इन उपाय के बारे में।

मां लक्ष्मी

गन्ने का रस लेकर तुलसी की जड़ में अपना नाम और गोत्र बोलकर अर्पित करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

माता जगंदबिका

नवरात्रि में माता जंगदबिका को गन्ने के रस से स्नान करने से सदैव घर में धन की बरसात होती रहती हैं।

धन लाभ

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो माता लक्ष्मी को गन्ने के रस से लक्ष्मीनारायण के श्री सूक्त का पाठ करते हुए अभिषेक करें।

व्यापार

व्यापार में वृद्धि और धन की प्राप्ति के लिए हर शुक्रवार को भगवान शिव को गन्ने का रस अर्पित करें।

धन वृद्धि

अगर अधिक धन की इच्छा रखते है तो भोलेनाथ की शिवलिंग पर गन्ने के रस में तिल का तेल मिलाकर अभिषेक करें।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी और खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

माला जपते समय इन बातों का रखें खास ध्यान