चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। आइए जानते है आमने सामने कैसा हैं दोनों टीमों का रिकॉर्ड?
आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में पहला आईपीएल मैच खेला जाएगा। इस दिन आईपीएल का पहला मैच खेला जाने वाला है।
आरसीबी और सीएसके दोनों की गिनती आईपीएल की बेस्ट टीमों में होती है। जब दोनों एक साल बाद वापस मिलेंगे तो देखना होगा किसका पलड़ा भारी है।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक 31 मैच खेले गए है। 31 में से 20 बार चेन्नई सुपर किंग्स और 10 बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता है।
चेन्नई सुपर किंग्स 10 बार आरसीबी के हाथों हारी है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सीएसके से 20 बार हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच बेनतीजा रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सीएसके के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 218 रन है। वहीं सीएसके ने आरसीबी के खिलाफ 226 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया है।
चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए आरसीबी मात्र 70 रन पर भी ऑलआउट हुई है। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स भी आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए 82 रन पर ऑलआउट हो चुकी है।
आईपीएल 2023 की विनर चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच बेहद दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। सीएसके के लिए धोनी तो वहीं आरसीबी के लिए फॉफ डू प्लेसिस कमान संभालने वाले है।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले से जुड़ी यह स्टोरी आपको पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ