CSK के लिए सबसे 'ज्यादा मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले खिलाड़ी


By Shivansh Shekhar05, Mar 2024 12:26 PMnaidunia.com

IPL का महासंग्राम

आईपीएल 2024 के महासंग्राम की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें पिछली बार के मुकाबले कई बदलाव हुए हैं।

चेन्नई के लिए मैन ऑफ द मैच'

आज हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स के ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है।

एमएस धोनी

इस लिस्ट में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है जो शुरुआत से ही सीएसके के साथ रहे हैं। धोनी ने 225 मैच में 15 बार मैन ऑफ द मैच जीता है।

रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा भी लंबे समय से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए आ रहे हैं। जडेजा ने 158 मैचों में 14 बार मैन ऑफ द मैच जीता है।

सुरेश रैना

सुरेश रैना को आईपीएल मास्टर के नाम से जाना जाता है। रैना ने इस सूची में तीसरी स्थान पाई है जिसमें 176 मैचों में 12 प्लेयर ऑफ द मैच जीता है।

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ भी पिछले कई सीजनों से टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। गायकवाड़ ने 52 आईपीएल मैचों में 10 बार मैन ऑफ द मैच जीता है।

माइक हसी

माइक हसी ने शुरुआती सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई अहम पारियां खेली है। कुल 50 आईपीएल मैचों में हसी ने 10 मैन ऑफ द मैच बने हैं।

शेन वॉटसन

इस लिस्ट में पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन का नाम भी आता है जिन्होंने शतक भी जड़ा है। वॉटसन ने 43 आईपीएल मैचों में 6 बार मैन ऑफ द मैच जीता है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वनडे में रोहित के इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना हैं असंभव