बासी मुंह चबाएं 1 मसाला, पानी की तरह बाहर होगा Uric Acid


By Arbaaj13, Feb 2025 09:10 AMnaidunia.com

यूरिक एसिड लाइफस्टाइल से जुड़ी एक समस्या है। इससे राहत पाने के लिए बासी मुंह 1 मसाले को चबाना चाहिए। आइए उस मसाले का नाम और सेवन का तरीका जानते हैं।

हाई यूरिक एसिड

शरीर में जमे यूरिक एसिड को किडनी बाहर करता है, लेकिन ज्यादा मात्रा में होने के कारण कई बार किडनी फिल्टर नहीं कर पाता है, जिसके कारण जोड़ों में दर्द होता है।

बासी मुंह चबाएं 1 मसाला

यूरिक एसिड के मरीजों को रोजाना बासी मुंह 1 मसाला चबाना चाहिए, जो हाई यूरिक एसिड को पानी की तरह बाहर निकाल सकता है।

इलायची चबाएं

अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ गई हैं, तो डाइट में इलायची शामिल करनी चाहिए। इलायची का सेवन इस समस्या में फायदेमंद होता है।

इलायची में पोषक तत्व

इलायची में फाइटोकेमिकल्स, कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो यूरिक एसिड को कम करता है।

इलायची का सेवन कैसे करें?

इसका सेवन करने के लिए रात को सोने से पहले 1 गिलास पानी में इलायची डालकर छोड़ दें। सुबह खाली पेट बासी मुंह इलायची चबाएं।

कितनी इलायची चबाएं?

यूरिक एसिड के मरीजों को रोजाना कम से कम 2 भीगी हुई इलायची को चबाना चाहिए। अधिक मात्रा में इलायची चबाने से परहेज करें।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

क्या खाने से आंखों की रोशनी ठीक रहती है?