छत्तीसगढ़ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जरूर देखें ये पर्यटक स्थल


By Vinita sinha03, Dec 2022 04:47 PMnaidunia.com

छत्तीसगढ़ का खजुराहो

इस मंदिर को छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाता है और इसकी तुलना उड़ीसा के सूर्य मंदिर से भी की जाती है।

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान

गुफा के अंदर चूना पत्थर से बनी आकृतियां हैं। इन आकृतियों पर रोशनी पड़ने पर कई तरह के अलग अलग आकृति नज़र आती है।

भारत का नियाग्रा

इंद्रावती नदी पर स्थित यह खूबसूरत जलप्रपात घोड़े के नाल के आकार का है। इसे भारत का नियाग्रा फॉल कहा जाता है।

ऊंची पहाड़ी पर गणेश मूर्ति

ऊंची पहाड़ी पर किसने इस गणेश की मूर्ति को रखा है और क्यों रखा? अभी तक किसी को पता नही है।

खुला संग्रहालय

छत्तीसगढ़ में एक खुला संग्राहलय है, जहां पुरखों की समृद्ध संस्कृति को सजोने की अच्छी कोशिश की गई है

Kashmir Tour Package: आईआरसीटीसी का सस्ता कश्मीर टूर पैकेज, जानिए डिटेल्स