चाइल्‍ड एजुकेशन के लिए चुनें निवेश के ये प्‍लान


By Ashish Gupta11, Dec 2022 03:35 PMnaidunia.com

ऐसे करें प्‍लानिंग

बच्‍चों की एजुकेशन की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो आपको हर साल के हिसाब से महंगाई को 10 प्रतिशत बढ़ाकर जोड़ना चाहिए।

कब से शुरू करें तैयारी

10 या 15 साल पहले से चाइल्‍ड एजुकेशन की प्‍लानिंग कर निवेश करना शुरू कर देते हैं तो दोखिले में दिक्‍कत नहीं होगी।

बीच-बीच में विश्‍लेषण भी करें

चाइल्‍ड एजुकेशन के लिए निवेश शुरू कर बीच-बीच में इसका विश्‍लेषण जरूर करें और जरूरत पड़े तो निवेश बढ़ा दें।

एक ही जगह निवेश सही नहीं

10-15 वर्ष के लिए निवेश लान्‍ग टर्म में आता है। इसलिए कोशिश करें कि बैंक के अलावा शेयर में भी निवेश कर सकते हैं।

कम बजट वाली जमीन में भी करें निवेश

पारंपरिक तरीकों की बात करें तो एकमुश्‍त निवेश करने की योजना है तो कम बजट वाली जमीन में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

लड़कियों के लिए यहां करें इन्वेस्टमेंट

अन्‍य योजनाओं की बात करें तो लड़कियों के लिए सुकन्या समृद्धि, एलआइसी की न्‍यू चिल्‍ड्रन मनी बैंक आदि में भी निवेश कर सकते हैं।

Vande Bharat Express: 6ठी ट्रेन को हरी झंडी, 69 और चलेंगी, जानिए खूबियां