इन दिनों तेजी से बैली फैट को कम करने के लिए लोग सीआईसीओ डाइट को फॉलो कर रहे हैं।
इस डाइट के जरिए आप आसानी और तेजी से अपना वेट कम कर सकते हैं।
सीआईसीओ डाइट वेट लॉस स्ट्रैटेजी है जिसमें Calories In, Calories Out का तरीका अपनाया जाता है।
इस डाइट के अचूक फायदे हैं। सीआईसीओ डाइट को फॉलो करने पर रोजाना आप अच्छी मात्रा में कैलोरी बर्न कर सकते हैं।
सीआईसीओ डाइट में रेस्ट करते हुए भी हम कितनी कैलोरी को बर्न कर रहे हैं इस पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
सीआईसीओ डाइट को सही तरीके से फॉलो करने पर आप शरीर में फ्लेक्सिबिलिटी महसूस करते हैं।
सीआईसीओ डाइट वेट लॉस के साथ ही डायबिटीज में भी कारगर हैं इस डाइट से डायबिटीज के मरीजों को भी राहत मिलती हैं।