सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है कि वो एक दिन 100 से भी कम में किसी भी फिल्म को देख सकेंगे। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मजरा।
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया सिनेमा लवर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आया हैं। इस स्पेशल डे पर आप किसी भी मूवी को महज 100 रुपये से भी कम में देख सकते हैं।
जी हां इस दिन का नाम है सिनेमा डे। इस खास मौके का आप भी लुत्फ उठा सकते है। बता दें सिनेमा डे इस बार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
इस बार सिनेमा डे पर 100 रुपये से भी कम यानी मात्र 99 रुपये में किसी भी सिनेमा में लगी फिल्म को देख सकते हैं।
बता दें कि ये ऑफर भारत में चार हजार से ज्यादा स्क्रीन पर होगी यानी इस ऑफर के जरिए 4000 स्क्रीन पर फिल्में दिखाई जाएगी।
इन दिनों भारतीय सिनेमा में एक से एक नई फिल्में आ रही है। इस सभी फिल्मों का मजा आप केवल 99 रुपये में सिनेमा डे पर उठा सकते है।
बता दें कि इस ऑफर की शुरुआत यानी सिनेमा डे की शुरुआत पिछले साल 2022 से हुई है।
साल 2022 में सिनेमा डे पर महज 75 रुपये में फिल्मों को दिखाया गया था, लेकिन इस बार इसको 99 रुपये में दिखाया जाएगा।