बालों के लिए कैसे फायदेमंद है लौंग का तेल


By Prakhar Pandey2023-05-23, 15:20 ISTnaidunia.com

लौंग

लौंग ट्रॉपिकल झाड़ की कच्चे खुले हुए फूल की कलियां होती है। आइए जानते हैं बालों के लिए लौंग के तेल के फायदों के बारे में।

लौंग का तेल

लौंग के तेल के कई फायदे होते हैं, इसके प्रयोग से डायबिटीज से लेकर बालों तक की समस्याएं दूर होती हैं।

हेयर फॉल

लौंग के तेल से बालों की मालिश करने से हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा मिलता हैं। बालों के वॉल्यूम को बढ़ाने और झड़ते हुए बालों को रोकने में लौंग का तेल बेहद फायदेमंद होता हैं।

ग्रोथ

लंबे बालों के लिए भी रोज लौंग के तेल से मालिश करनी चाहिए। जिन महिलाओं के कर्ली हेयर होते हैं उनके बाल जल्दी लंबे नहीं होते हैं। लौंग के तेल की मालिश के बाद बालों को शैंपू जरूर करें।

हेयर कंडीशनर

2 छोटे चम्मच लौंग के तेल को आधा कप ऑलिव ऑयल में मिलाकर 10-15 मिनट के लिए स्कैल्प पर लगाएं और मालिश करें। ऐसा करने से बाल स्मूथ और शाइनी होंगे।

हेयर मास्क

हेयर मास्क बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच गुलाब जल, आधा कप ऑलिव ऑयल, अरंडी का तेल एक बड़ा चम्मच और 2 बड़े चम्मच लौंग का पाउडर मिलाकर आप हेयर मास्क भी तैयार कर सकते हैं।

मजबूत बाल

इस हेयर पैक को आप बालों पर हफ्ते में 2 बार अप्लाई करें। ऐसा करने से आपको महीने भर में ही बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

स्किन के लिए फायदेमंद

दाग-धब्बे, कील- मुहांसे, ब्लैक हेड्स, इंफेक्शन जैसी स्किन समस्याओं के खिलाफ भी लौंग का तेल बेहद फायदेमंद माना जाता हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

विराट कोहली से शुभमन गिल तक, आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज