मंगलवार और शनिवार का दिन लौंग के उपाय अपनाने के लिए शुभ होता है। घर की सुख-शांति के लिए इस दिन लौंग के कुछ चमत्कारी उपाय अपनाएं।
मंगलवार के दिन बजरंगबली को लौंग अर्पित करें। माना जाता है कि ऐसा करने से हनुमान जी व्यक्ति के ऊपर कृपा बरसाते हैं।
मंगलवार के दिन लौंग का पाउडर बना लें। इसके बाद हनुमान मंदिर में जाकर मूर्ति पर लौंग का तिलक लगाएं। ऐसा करने से कार्यों में सफलता मिलती है।
मंगलवार के दिन लौंग जलाकर उसका धुआं पूरे घर में घुमाएं। माना जाता है कि इससे मंगल दोष का प्रभाव कम होता है।
मंगलवार के दिन तेल के दीपक में 2 लौंग डालकर जलाएं। इससे बजरंगबली के आशीर्वाद से व्यक्ति के सभी संकट दूर हो जाते हैं।
मंगलवार के दिन लौंग जलाकर धूप दें। आप चाहे तो ऐसा सुबह के समय भी कर सकते हैं। इससे जीवन की नकारात्मकता दूर होती है।
ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि मंगलवार के दिन लौंग के उपाय अपनाने से बजरंगबली कृपा बरसाते हैं और उनके आशीर्वाद से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि मंगलवार के दिन लौंग के किन उपायों को अपनाना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ Image Source: Canva