फाल्गुन मास पूर्णिमा तिथि के अवसर पर होलिका दहन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार यह शुभ तिथि 24 मार्च 2024 को पड़ने जा रहा है।
होलिका दहन की रात बेहद ही शक्तिशाली रात मानी जाती है। ऐसे में कुछ लोग इस रात में टोटके करते हैं जिससे उनके आने वाला समय अच्छा गुजरे।
तंत्र शास्त्र में होलिका दहन की रात को कुछ लौंग के टोटके बताए गए हैं जिसे करने से आपको धन की प्राप्ति होगी और पारिवारिक सुख बढ़ेगा।
तंत्र शास्त्र के हिसाब से होलिका दहन के शुभ अवसर पर पूजा पाठ करें, उस समय कपूर पर दो फूल वाले लौंग डालकर आरती करें।
इसके बाद होलिका दहन की आग में कपूर और लौंग डाल दें और सात बार परिक्रमा करें। ऐसा करने से सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाएंगी।
होलिका दहन का पर्व पूर्णिमा की रात को किया जाता है और पूर्णिमा तिथि का संबंध माता लक्ष्मी से है। ऐसे में होलिका दहन की अग्नि में लक्ष्मी जी का मंत्र जपते हुए 108 लौंग डालें।
होलिका दहन की शाम को 7 या 8 लौंग तवे पर रखकर जला लें और फिर उनको घर के किसी कोने में रख दें। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।