त्वचा की निखार के लिए ऐसे करें लौंग का उपयोग


By Prakhar Pandey2023-03-25, 13:57 ISTnaidunia.com

निखार

लौंग के वैसे तो कई फायदे होते हैं लेकिन आज हम जानेंगे की लौंग के इस उपयोग से कैसे चेहरे पर निखार लाए जाएं।

लौंग

लौंग के पानी के इस्तेमाल भर से चेहरे पर हो रहे एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा मिलेगा। इस पानी के अंदर स्किन इंफेक्शन से बचाने वाले तत्व मौजूद हैं।

पानी और लौंग

लौंग के पानी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं और इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुण स्किन को साफ रखने में मदद करते हैं।

ग्लो बढ़ाये

चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में लौंग का पानी काफी असरदार होता हैं। इससे फेस का ग्लो भी बढ़ता हैंय़ लौंग के पानी से स्किन का रंग भी साफ होता हैं।

झुर्रियां हटाए

लौंग का पानी झुर्रियां और फाइन लाइन्स को मिटाने के लिए और स्किन पर रौनक बढ़ाने के लिए भी बेहद असरदार होता हैं। झुर्रियां मिटाने के लिए लौंग का पानी काफी फायदेमंद होता हैं।

पिगमेंटेशन

इस पानी के सेवन से पिगमेंटेशन और चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता हैं। त्वचा रंजकता(Pigmentation) विकार आपकी त्वचा के रंग को प्रभावित करते हैं जिसमें लौंग के पानी असरदार साबित होता हैं।

नेचुरल निखार

अगर फेस पर आप नेचुरल निखार चाहते हैं तो लौंग के तेल का भी काफी फायदेमंद होता हैं।

चेहरे पर लौंग का पानी

रात को 5-7 लौंग की कलियों को पानी में भिगोकर सुबह उस पानी से मुंह धो लें। ऐसा करने से चेहरे पर ग्लो आता हैं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

नवरात्रि में मां दुर्गा को न चढ़ाएं ये 5 चीजें