कॉकरोच ने घर में कर लिया है कब्जा, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
By Hemraj Yadav
2023-04-28, 17:06 IST
naidunia.com
तेजपत्ता
कॉकरोच को भगाने के लिए तेजपत्ते को छोटे-छोटे टुकड़ों में कर लें, अब इसे घर के अलग-अलग कोनों में रख दें। तेजपत्ते की सुगंध से कॉकरोच भाग जाएंगे।
लौंग
आप लौंग का इस्तेमाल कर कॉकरोच को घर से भगा सकते हैं। इसके लिए आप घर के हर कोने में लौंग रखें, जिससे कॉकरोच से छुटकारा मिल सकता है।
केरोसिन
एक स्प्रे बोतल में केरोसिन भर लें, अब इससे घर के कोने में छिड़काव करें। यह कॉकरोच को भगाने में कारगर साबित हो सकता है।
बेकिंग पाउडर और चीनी
एक बाउल में बराबर मात्रा में बेकिंग पाउडर और चीनी मिलाएं। अब इस मिश्रण को कॉकरोच वाले एरिया में रखें। इससे कॉकरोच से छुट्टी मिल सकती है।
सफेद सिरका
पानी में सफेद सिरका को घोल लें। इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डाल लें, अब इसे घर के हर कोने में छिड़के। आपको कॉकरोच से छुटकारा मिल सकता है।
नीम
नीम कॉकरोच भगाने में भी मदद कर सकता है। इसके लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इस पानी का वहां छिड़काव करें, जहां कॉकरोच नजर आते हैं।
कॉफी और शुगर
कॉफी और शुगर का मिश्रण तैयार कर लें। इसे एक जार में भरकर अंधेरे वाली जगह रख दें, जहां कॉकरोच आते हैं। कॉफी में कैफीन होने के कारण इसकी वे भाग जाएंगे।
खत्म हो जाएगा यूरिक एसिड, इन जड़ी-बूटियों का करें सेवन
Read More