चेहरे पर चमत्कारी निखार लाए नारियल की मलाई, जान लें इस्तेमाल का तरीका


By Ravindra Soni20, May 2023 11:58 PMnaidunia.com

कई तरह से फायदेमंद

नारियल की मलाई न केवल आपकी त्वचा को माइश्चराइज करती है, बल्कि स्कैल्प को कंडीशन करने के साथ-साथ रूसी से भी निजात दिलाती है। इसकी मदद से बालों की ग्रोथ को भी बूस्ट किया जा सकता है।

त्वचा में नमी लाए, निखार बढ़ाए

नारियल की मलाई को मैश करें। स्किन को अच्छी तरह साफ कर नारियल मलाई लगाएं। हल्का मसाज करें। थोड़ी देर लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

फेस मास्क बनाएं

नारियल की मलाई के साथ थोड़ी मात्रा में शहद मिलाएं। अपने चेहरे को साफ कर इस मास्क को लगाएं। करीबन 10-15 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें।

नारियल की मलाई और गुलाब जल

एक बर्तन में मैस्ड नारियल की मलाई लें और इसमें दो-तीन चम्मच गुलाब जल मिलाएं। दोनों को अच्छे से मिक्स करें, फिर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। त्वचा मुलायम और जवां नजर आएगी।

टैनिंग, सनबर्न से दिलाए निजात

गर्मियों में टैनिंग, सनबर्न से निजात पाने के साथ-साथ गर्दन, कोहनी और घुटनों का कालापन हटाने में नारियल की मलाई और नींबू के रस का फेस पैक काफी मददगार हो सकता है।

स्क्रब की तरह इस्तेमाल

स्किन (खासकर आयली) के लिए स्क्रब की तरह भी इसका उपयोग किया जा सकता है। एक चम्मच मलाई में एक चम्मच बेसन और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर बीस मिनट लगा रहने दें। फिर तौलिया गीला कर पेस्ट पो

त्वचा संबंधी समस्याएं दूर करे

नारियल की मलाई में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो इन्फेक्शन और एलर्जी के खतरे को कम करने में मदद करते हैं। मुंहासों के कारण हुई रेडनेस और सूजन की समस्या को कम करने में भी नारियल की मलाई फायदेमंद है

इम्यून के लिए महिलाएं इन सूपरफूड्स का करें सेवन