नारियल के छिलके कूड़ा समझकर ना फेंके, ऐसे करें इस्तेमाल


By Ritesh Mishra24, Dec 2024 05:15 PMnaidunia.com

हमारे घरों में नारियल का इस्तेमाल पूजा-पाठ से लेकर खाने तक के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल के बाद छिलको को फेक दिया जाता है। आज हम जानेंगे कि नारियल के छिलके का इस्तेमाल घर में कैसे कर सकते हैं?

बॉडी स्क्रब बनाएं

नारियल के छिलकों को अच्छे से धूप में सुखाकर उसे ग्राइंड करें और फिर थोड़ा-थोड़ा कर उसे बॉडी स्क्रब की तरह यूज करें।

पौधों के लिए खाद

खाद बनाने के लिए नारियल के छिलकों को छोटे टुकड़ों में बांटकर मिक्सी में डालें। अब इसमें पानी मिलाकर कुछ दिनों के लिए छोड़ दें। खाद बनने पर इसका इस्तेमाल करें।

घर को सजाने के लिए

नारियल के छिलके को घर को सजाने के लिए कई अलग-अलग प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसके छिलके से चिड़ियों का घोंसला भी बना सकती है।

बर्तन साफ

नारियल के छिलकों का इस्तेमाल बर्तन को साफ़ करने के लिए किया जा सकता है। आप इनके छिलके को झूने की तरह बनाकर बर्तन पर जमी गंदगी को साफ कर सकते हैं।

दांतों का पाउडर

दांतों को चमकाने के लिए भी नारियल के छिलके का यूज किया जा सकता है। इसके लिए इसे जलाकर हल्का पाउडर बना लें और इससे ब्रश करें। इससे दांतों में चमक आती है।

चूल्हा जलाते समय यूज

अगर आपके पास मिट्टी का चूल्हा है तो आप नारियल के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। लकड़ी की आग जलने में समय लेती है लेकिन जब आप नारियल के छिलकों का इस्तेमाल करते हैं तो यह तुरंत जल जाती है।

मच्छर भगाने के लिए धुआं

नारियल के छिलके को जलाने से निकलने वाला धुआं मच्छरों को भगाने में सहायता करता है। यह एक प्राकृतिक और सुरक्षित उपाय है।

इस तरह आप भी नारियल के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

दांतों में जमे जिद्दी प्लाक को ऐसे हटाएं