बालों की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है नारियल तेल, इस तरह करें इस्तेमाल
By Hemraj Yadav2023-05-04, 17:13 ISTnaidunia.com
डैंड्रफ की छुट्टी
नारियल तेल में एंटी आक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं, जो डैंड्रफ की समस्या से राहत दिलाने में मदद करते हैं।
नारियल तेल और नींबू
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच नारियल तेल लें, इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इसे बालों पर लगा लें, 30 मिनट बाद शैम्पू से बालों को धो लें।
हेयर ग्रोथ
नारियल तेल के इस्तेमाल से बालों को जरूरी पोषण मिलते हैं, जो हेयर ग्रोथ के लिए सहायक है। इसके लिए नियमित रूप से बालों पर नारियल तेल से मसाज कर सकते हैं।
बालों की ड्राइनेस
नारियल तेल लगाने से स्कैल्प को नमी मिलती है। इसके इस्तेमाल से बालों की ड्राइनेस कम हो सकती है। अगर आप बालों को मॉइश्चराइज करना चाहते हैं, तो नारियल तेल से मसाज करें।
बाल झड़ना
नारियल तेल में एंटी फंगल गुण होते हैं। यह स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से बाल जड़ से मजबूत होते हैं और हेयर फॉल की समस्या दूर होती है।
डैमेज बालों के लिए
डैमेज बालों को रिपेयर करना चाहते हैं, तो नियमित रूप से नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हेयर वॉश से दो-तीन घंटे पहले बालों पर नारियल का तेल लगाएं।
इंफेक्शन से बचाए
नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ये स्कैल्प में कोई एलर्जी या इंफेक्शन है, तो उसे ठीक करने में कारगर साबित हो सकते हैं।