नवरात्र में करें नारियल के ये उपाय, हर परेशानी होगी दूर


By Ayushi Singh04, Apr 2025 02:45 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व है। इस दौरान कुछ उपायों को करने से जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं। आइए जानते हैं कि नवरात्र में नारियल के कौन-से उपाय करने पर हर परेशानी दूर होगी-

बहते जल में प्रवाहित करें

नवरात्र में नारियल पर मौली लपेटकर माता रानी को अर्पित करें और बाद में बहते जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से लंबे समय से चल परेशानियां दूर होती है।

मनोकामना होती है पूरी

नवरात्र के दौरान नारियल पर कलावा बांधे और माता रानी को सामने अर्पित करें। उसके बाद नवमी के दिन नारियल को तोड़कर प्रसाद के रूप में सभी लोगों को दें।

दूर होता है ग्रह दोष

अगर ग्रह दोष से परेशान है तो नवरात्र में किसी भी दिन रात के समय नारियल को ले और प्रार्थना करें। अगली सुबह उस नारियल को बहते जल में प्रवाहित कर दें।

संतान प्राप्ति के लिए

नवरात्र के दौरान पति-पत्नी नारियल को कलावा से बांधे और पीली चुनरी से लपेटकर माता रानी को अर्पित करें। साथ ही, संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें।

नारियल का चयन

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नारियल भूरे रंग का होना चाहिए। उसके अंदर जल और गिरी दोनों होनी चाहिए। इसे कलश पर जटाओं के साथ रखना चाहिए।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

नवरात्र में नारियल के ये उपाय करने से हर परेशानी दूर होगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सोया भाग्य जगाने के लिए करें रोटी के ये उपाय