हिंदू धर्म में नारियल का खास महत्व है। पूजा-पाठ के दौरान नारियल का प्रयोग किया जाता है। हर शुभ कार्य में भी इसका उपयोग करना बेहद जरूरी है। नारियल को श्रीफल कहा जाता है, जिसमें देवी-देवताओं का वास होता है। आइए जानते हैं कि नारियल के किन उपाय से चमक सकती है किस्मत-
घर में अगर नेगेटिव एनर्जी का वास है तो एक नारियल लेकर उस पर काला टीका लगाएं। इसे घर के कोने-कोने में घुमाकर बुधवार को बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें। इस उपाय को करने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है।
अगर बिजनेस में किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो गुरुवार के दिन पीले कपड़े में नारियल को लपेट लें और उसपर जनेऊ रख कर श्री हरि को अर्पित करें। इस उपाय को करने से बिजनेस में परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
हर समय अपने घर में किसी नकारात्मक उर्जा के प्रवेश होने का खतरा बना रहता है तो उससे बचने के लिए अपने मुख्य द्वार पर एक लाल रंग के कपड़े में नारियल बांधकर घर के अंदर की तरफ टांग दें।
अगर जीवन में किसी प्रकार की समस्या चल रही है, तो ताजे पानी वाले नारियल को अपने ऊपर पूरे 21 बार घुमाएं। फिर उसे मंदिर पर जाकर आग में डाल दें। इससे सारी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।
अगर कामों में बार-बार रुकावट आ रही हों तो नारियल को काम वाली जगह पर बांध दें। इससे जो कामों में रुकावट आ रही थी वह दूर हो सकती है और सफलता भी मिल सकती है।
कलश में जल डालें और एक सिक्का डालें फिर उसके ऊपर नारियल रखें। इस तरीके से नारियल स्थापित करने से पूजन सभी देवी देवताओं को स्वीकार्य होता है और घर की सुख समृद्धि बनी रहती है।
नारियल के ये उपाय से करने से किस्मत चमक सकती है एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM