नारियल के उपाय से दूर होगी कंगाली


By Prakhar Pandey26, Feb 2024 03:55 PMnaidunia.com

नारियल के उपाय

नारियल जिसे श्रीफल भी कहते है, इसके उपायों से आपको जीवन में कई लाभ मिलते है। आइए जानते है नारियल के किन उपायों से कंगाली दूर होती है?

श्रीफल का महत्व

पूजा-पाठ में श्रीफल का खास महत्व होता है। नवरात्रि से लेकर घर में होने वाली लगभग सभी पूजा में श्रीफल का उपयोग किया जाता है।

प्रतीकात्मक बलि

हिंदू धर्म में पूजा पाठ के दौरान नारियल को प्रतीकात्मक बलि के रूप में चढ़ाया जाता हैं। श्रीफल माता लक्ष्मी को भी अति प्रिय होता है, ऐसे में इसके उपाय से आप आर्थिक बदहाली से भी छुटकारा पा सकते है।

दूर होगी दरिद्रता

नेगेटिव एनर्जी और दरिद्रता का वास होने पर कभी भी आर्थिक तरक्की नहीं हो पाती है। घर में सकारात्मकता के लिए नारियल पर काला टीका लगाए और बुधवार को घर के कोने-कोने में घुमाकर बहते जल में प्रवाहित कर दें।

सुख-समृद्धि

पानी से भरपूर नारियल को बहन, बेटी या पत्नी के हाथों पर रखकर उसे लाल कपड़े में लपेटें और उसपर मौली बांध दें। अब इस श्रीफल को एक कटोरी में चावल के साथ घर के उत्तर-पूर्व कोने में रख दें।

गुरुवार के दिन

सुख-समृद्धि के नारियल से जुड़े उस उपाय को गुरुवार के दिन करना चाहिए। 11 दिनों बाद गुरुवार के ही दिन इसे बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

धन का वास

नवरात्रि के दिनों में पानी भरा नारियल गोद में रखकर मातारानी के सामने बैठ जाएं। साथ ही, 108 बार ‘ॐ जयंती मंगला काली’ मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

ॐ जयंती मंगला काली मंत्र

ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते मंत्र का जाप करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

अगर नारियल के उपाय से जुड़ी यह स्टोरी आपको पसंद आई है तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सुबह मिलते हैं ये 7 संकेत, तो समझ ले अच्छा बीतेगा दिन