Coconut Water: इन लोगों की सेहत बिगाड़ सकता है नारियल पानी


By Sahil24, Oct 2023 09:57 AMnaidunia.com

नारियल पानी

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि नारियल पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद है। बॉडी हाइड्रेट रखने के लिए डॉक्टर इसे पीने की सलाह जरूर देते हैं।

नारियल पानी के नुकसान

यदि आप जरूरत से ज्यादा नारियल पानी पीते हैं तो शरीर को कई नुकसान हो सकते हैं। इसके अलावा, कुछ रोगों में इसे पीने से आपकी परेशानी भी बढ़ सकती है।

लो ब्लड प्रेशर

हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों का ब्लड प्रेशर लो रहता है उन्हें नारियल पानी पीने से नुकसान हो सकता है। ये ब्लड प्रेशर को और कम करने का काम करता है।

वजन बढ़ना

ताजा नारियल पानी में कैलोरी ज्यादा होती है, जिससे वजन बढ़ता है। अगर आप वेट लॉस जर्नी पर है तो नारियल पानी पीने से बचना चाहिए।

दस्त की परेशानी

अगर आपको पेट से संबंधित कोई परेशानी है तो आपको रोजाना ताजा नारियल पानी पीने से दस्त की परेशानी हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप जरूरत से ज्यादा नारियल पानी न पिएं।

सर्जरी के दौरान न पिएं

सर्जरी से पहले रक्तचाप संतुलित होना जरूरी होता है। यदि आपकी सर्जरी होने वाली है या हो चुकी है तो आपको नारियल पानी पीने से परहेज करना चाहिए।

किडनी की समस्या

ताजे नारियल पानी में काफी मात्रा में पोटेशियम होता है, जो किडनी की सेहत पर असर डालता है। यदि आपको पहले से ही किडनी से जुड़ी कोई परेशानी है तो नारियल पानी न पिएं।

इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन

ताजा नारियल पानी का सेवन करने से इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन की परेशानी हो सकती है। इतना ही नहीं, स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ सकता है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मुलेठी की चाय पीने से दूर होगी खांसी-जुकाम