कॉफी बटर से दूर होगी ये स्किन प्रॉब्लम


By Prakhar Pandey31, Mar 2023 01:10 PMnaidunia.com

स्किनकेयर

कॉफी से स्किन केयर भी किया जा सकता हैं। क्या आपको कॉफी बटर से होने वाले इन स्किन बेनिफिट्स के बारे में पता हैं?

कॉफी बटर

कॉफी बीन्स से निकाले हुए तेलों से शानदार, मलाई युक्त कॉफी बटर क्रीम बनाई जाती हैं। यह त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री-रेडिकल्स से स्किन की रक्षा करते हैं।

फायदे

कॉफी बटर के प्रयोग से स्किन मॉइस्चराइजिंग होती हैं, साथ ही स्किन पर ग्लो भी आता हैं। इसके उपयोग से त्वचा पर ड्राइनेस की प्रॉब्लम भी नहीं होती हैं।

रूखी और बेजान

कॉफी बटर क्रीम रूखी और बेजान टाइप स्किन के लिए ज्यादा फायदेमंद होती हैं। कॉफी बटर के मिक्सचर के हफ्ते में दो बार प्रयोग से फेस पर निखार आता हैं।

सूजन कम करें

कॉफी में मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड और मेलेनॉइडिन जैसे गुण सूजन की समस्या को भी कम करते हैं। लेकिन अगर सूजन किसी एलर्जी की वजह से हैं तो डॉक्टर से परामर्श कर लें।

डैमेज स्किन

कॉफी बटर डैमेज स्किन को रिपेयर करने में भी सहायक हैं। बढ़ते प्रदूषण के चलते अक्सर महिलाओं की स्किन डैमेज हो जाती हैं। कॉफी बटर में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो डैमेज स्किन को ठीक करने में उपयोगी है

डार्क सर्कल

अगर आपको डार्क सर्कल की समस्या हैं को कॉफी बटर के नियमित प्रयोग से वह भी ठीक हो जाएगी। साथ ही इसके प्रयोग से ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़िया होता हैं।

त्वचा को हाइड्रेट करें

कॉफी बटर त्वचा को हाइड्रेट करने में भी काफी मददगार माना जाता हैं। यह त्वचा पर एक लेयर बनाता हैं जिससे नमी को लॉक करने में मदद मिलती हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

युवा इस तरह मन को लगा रहे धर्म के कार्यों में