फेस वॉश करते समय अधिकतर लोग करते हैं ये गलतियां


By Ram Janam Chauhan17, Dec 2024 01:16 PMnaidunia.com

अधिकतर लोग सर्दियों में त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में फेस वॉश करते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

बार-बार फेस वॉश ना करें

बार-बार फेस वॉश करने से चेहरे पर मौजूद नमी खत्म होने लगती है। जिसकी वजह से ड्राई स्किन की समस्या हो सकती है।

गलत फेस वॉश इस्तेमाल करना

हमेशा ध्यान रखें कि अपनी त्वचा के अनुसार ही फेस वॉश का इस्तेमाल करें, ताकि चेहरे पर किसी तरह की कोई समस्या ना हो।

त्वचा को ना रगड़ें

फेस वॉश करते समय त्वचा रगड़ने से एलर्जी हो सकती है। इसलिए,फेस वॉश के दौरान हल्के हाथों का इस्तेमाल करें।

गर्म पानी इस्तेमाल ना करें

सर्दियों में फेस वॉश करते समय गर्म पानी का इस्तेमाल करने से ड्राइनेस की समस्या हो सकती है। इसलिए, फेस वॉश करते समय गुनगुने या ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

मॉइश्चराइजर ना लगाना

कई लोग फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर नहीं लगाते हैं। जिसके कारण स्किन ड्राइनेस की समस्या हो सकती है।

ज्यादा प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना

अगर आप चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ऐसा करना चेहरे के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

स्क्रबिंग ना करना

सिर्फ फेस वॉश करने से त्वचा को साफ नहीं रखा जा सकता है। इसलिए, हफ्ते में 1-2 बार स्क्रबिंग करें, इससे त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद मिल सकती है।

फेश वॉश करते समय इन गलतियों को नहीं करना चाहिए। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

ठंड में दुबलापन दूर करने के लिए खाएं 5 फूड्स