छूने और साथ खाने से नहीं फैलता एड्स, स्टोरी पढ़कर दूर करें मिथक


By Prakhar Pandey01, Dec 2023 12:10 PMnaidunia.com

ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस

एचआईवी एक प्रकार का वायरस होता है। इसको लेकर कई सारे मिथक भी है, आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ मिथकों के बारे में।

मेडिकल सिंड्रोम

एड्स की बात करें तो यह एक मेडिकल सिंड्रोम है जिसे एक्वायर्ड इम्यूनो-डिफिशिएंसी सिंड्रोम कहते है। HIV संक्रमण के अलावा सिंड्रोम के रूप में जाना जाता है।

HIV और एड्स

एचआईवी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है लेकिन एड्स नहीं हो सकता है। एचआईवी वायरस इम्यून सिस्टम पर सीधा आक्रमण करता है।

एचआईवी फैलने को लेकर मिथक

एचआईवी फैलने को लेकर लोगों के मन में कई मिथक भी है। यह वायरस मच्छर काटने से, एचआईवी पॉजिटिव मरीज के साथ खाना खाने से या संक्रमित पीड़ित से हाथ मिलाने से नहीं होता है।

HIV पॉजिटिव मरीज

एचआईवी पॉजिटिव मरीज के साथ सिर्फ सोने या किस करने से भी यह बीमारी नहीं फैलती है। इसके अलावा एक ही शौचालय का प्रयोग करने से भी इसका संक्रमण नहीं फैलता है।

इस वायरस से कैसे बचें?

एचआईवी के इंफेक्शन से बचने के लिए टीका या इंजेक्शन लगाने से पहले नई सिरिंज का ही उपयोग करे। ऐसा करने से संक्रमण फैलने का खतरा कम रहेगा।

न बनाएं कई शारीरिक संबंध

एक से अधिक व्यक्ति से शारीरिक संबंध बनाने से भी बचें। यदि आप ऐसा करते है तो आपको सबसे अधिक एचआईवी होने का खतरा रहेगा।

बरतें सावधानियां

किसी से भी खून लेते समय सावधानियां अवश्य बरतनी चाहिए। खून की अच्छे से जांच कराकर ही उसे चढ़वाएं। शेविंग के दौरान हमेशा नए ब्लेड का ही इस्तेमाल करें। परेशानी होने पर डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पेट में जमा सारा मल जाएगा निकल, खाएं ये चीजें