पेट में जमा सारा मल जाएगा निकल, खाएं ये चीजें


By Sahil01, Dec 2023 12:09 PMnaidunia.com

पेट की गंदगी

खानपान की गलत आदतों की वजह से पेट में गंदगी जम जाती है। चलिए जान लेते हैं कि किन चीजों का सेवन करने से आप पेट को साफ और स्वस्थ रख पाएंगे।

भरपूर पिएं पानी

बॉडी को हाइड्रेट और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने के लिए पानी पीना जरूरी है। सुबह के समय गुनगुना पानी पीने से पेट साफ होने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

नमक का पानी पिएं

पेट को स्वस्थ रखने के लिए गुनगुने पानी में नमक मिलाकर भी आप पी सकते हैं। यह कुछ मिनट के अंदर ही पेट को साफ कर देगा।

फाइबर युक्त फूड्स

पाचन को स्वस्थ रखने के लिए फाइबर बेहतरीन काम करता है। यदि आपको पाचन तंत्र से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो फाइबर से भरपूर फूड्स का सेवन करें।

अदरक भी असरदार

पेट साफ करने के घरेलू उपाय में अदरक को सबसे ज्यादा असरदार माना जाता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर अदरक का सेवन करना पेट के लिए बेहद लाभकारी होता है।

हींग पाउडर

अपच की समस्या से राहत पाने के लिए हींग का इस्तेमाल जरूर करें। इसके लिए एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच हींग पाउडर मिलाकर पिएं।

हर्बल टी

कब्ज और एसिडिटी से निपटने के लिए हर्बल टी का सेवन करना भी फायदेमंद होता है। इस चाय को पीने से पेट की गंदगी को साफ करने में भी मदद मिलती है।

शहद और नींबू

जिन लोगों को पेट साफ न होने की परेशानी होती है, उन्हें एक चम्मच शहद के साथ नींबू पानी पीना चाहिए। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मैग्नीशियम की कमी से नर्व सिस्टम होता है प्रभावित, जरूर करें इन फलों का सेवन