फर्नीचर से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान, वरना होगी धन हानि


By Ekta Sharma13, May 2023 05:36 PMnaidunia.com

वास्तु नियम

वास्तु शास्त्र घर से लेकर कार्यस्थल के निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं। यहां तक की वास्तु शास्त्र में ये भी बताया गया है कि कौन सी वस्तु किस स्थान पर रखना सही रहता है।

फर्नीचर से जुड़े वास्तु नियम

यदि घर के निर्माण से लेकर वस्तुओं के रखरखाव तक वास्तु के नियमों का सही प्रकार से पालन किया जाए तो व्यक्ति जीवन में सुख-समृद्धि और कामयाबी प्राप्त करता है।

ध्यान रखें ये बातें

वहीं अगर वास्तु के नियमों को ध्यान में न रखा जाए तो जीवन में एक के बाद एक समस्याएं आने लगती हैं क्या आपको पता है कि आपके घर के फर्नीचर से भी घर की खुशहाली का संबंध होता है।

नुकीला फर्नीचर

वास्तु के अनुसार फर्नीचर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फर्नीचर के कोने या किनारे नुकीले नहीं होने चाहिए। गोल किनारों वाला फर्नीचर रखना शुभ माना जाता है।

लकड़ी का फर्नीचर

वास्तु शास्त्र कहता है कि घर में हमेशा लकड़ी का बना फर्नीचर रखना ही शुभ रहता है। लोहे या प्लास्टिक के बने फर्नीचर से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है।

इन लकड़ी का फर्नीचर

घर में पीपल, चंदन और बरगद की लकड़ी का बना हुआ फर्नीचर नहीं रखना चाहिए क्योंकि इन तीनों पेड़ों में को पूजनीय माना गया है। पीपल व बरगद में देवी-देवताओं का वास होता है।

भारी फर्नीचर

वास्तु के अनुसार यदि फर्नीचर बहुत भारी है, तो उसे घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए और हल्के फर्नीचर को उत्तर-पूर्व दिशा में रखा जा सकता है।

काली बिल्ली से जुड़े ये संकेत हो सकते हैं अपशगुन