चेहरे को डीपली क्लीन और ग्लोइंग बनाने के लिए लोग फेशियल से पहले स्टीम लेते हैं। स्टीम लेने से स्किन के पोर्स ओपन होते हैं, जिससे उनको गहराई से साफ करने में मदद मिलती है। लेकिन क्या आप सही तरीके से स्टीन लेते हैं? आज जानें फेशियल स्टीम लेने का सही तरीका क्या है
सही तरीके से स्टीमिंग करने के लिए पहले अपने फेस को किसी हल्के फेस वॉश से धो लें। इससे चेहरे में लगी धूल और एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव हो जाता है।
किसी बड़े बर्तन में पानी को उबाल लें और उसमें थोड़ी-सी ग्रीन टी या एसेंशियल ऑयल डाल लें। इससे आपकी स्किन को पोषण मिलता है, और साथ ही यह स्किन को सॉफ्ट बनाता है।
स्टीम लेते टाइम ध्यान रखें कि आप अपने सिर को किसी तौलिए या कपड़े से ढक कर रखें। साथ ही बर्तन से 8 या 10 इंच दूर रहकर भाप लें।
6 से 7 मिनट तक स्टीम लेना काफी होता है। यह आपके स्किन के पोर्स को खोल देता है जिससे गंदगी बाहर निकालने में मदद मिलती है। ज्यादा देर तक और हर रोज स्टीम न लें, इससे आपकी त्वचा पर खराब असर पड़ सकता है।
स्टीम लेने के बाद किसी सॉफ्ट कपड़े से अपने फेस को अच्छे से पोछ लें। पोछने के बाद स्किन पर लाइट मॉइश्चराइजर लगा लें।
अगर आप स्टीम लेते हैं तो हफ्ते में 2 दिन लें। इससे आपकी स्किन पर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और आपकी स्किन साफ और ग्लोइंग रहेगी।
स्टीम लेने के साथ-साथ अपने स्किनकेयर रूटीन का भी ध्यान रहे, इससे आपकी स्किन लंबे टाइम तर जवां रहेगी। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।