मनी प्लांट में चाय पत्ती डालने से क्या होता है?


By Arbaaj13, Dec 2024 01:40 PMnaidunia.com

पौधों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है वरना पौधे जल्द ही सूखकर खराब हो जाते है। आइए जानते हैं कि मनी प्लांट में चाय पत्ती डालने से क्या होता है?

चाय की पत्ती

अक्सर लोग चाय पीने के बाद पत्तियों को कचरे में फेंक देते हैं। लेकिन कुछ लोग चाय पत्ती को मनी प्लांट में डाल देते हैं।

मिलते हैं फायदे

मनी प्लांट में चाय पत्ती को डालना फायदेमंद साबित होता है। ऐसा करने से पौधे को ढेरों फायदे मिलने लगते है।

हरा-भरा पौधा

मनी प्लांट में चाय की पत्ती को डालने से पौधा काफी हरा-भरा रहता है। साथ ही, मनी प्लांट की ग्रोथ भी अच्छी होने लगती है।

पौधे को मिलती है खाद

मनी प्लांट में चाय पत्ती को मिट्टी में डालना चाहिए। मिट्टी में डालने से चाय पत्ती पौधे के लिए खाद की तरह काम करता है।

कीड़े रहते हैं दूर

मनी प्लांट में चाय पत्ती डालने से कीड़े-मकोड़े भी दूर रहते हैं। इसलिए, पौधे में चाय की पत्ती जरूर डालनी चाहिए।

ऐसे डालें चाय पत्ती

मनी प्लांट में चाय की पत्ती डालनी चाहिए। लेकिन चाय पत्ती को एक बार पानी से धो लें वरना पौधे में चीटियां लग सकती हैं।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सर्दियों में चावल के पानी से बनाएं नेचुरल फेस क्रीम, मिलेगी कोमल त्वचा