इन विटामिन की कमी से फटती हैं एड़ियां


By Arbaaj13, Oct 2024 11:25 AMnaidunia.com

सर्दी का मौसम आते ही कुछ लोगों के पैरों की एड़ियां फटती है। लेकिन कई लोगों की विटामिन्स की कमी से भी एड़ियां फटने लगती है।

विटामिन की कमी

शरीर को कई तरह के विटामिन्स की जरूरत होती हैं। किसी 1 विटामिन की कमी होने पर ही शरीर में बदलाव दिखाई देने लगते है। ठीक उसी तरह कुछ विटामिन्स की कमी से एड़ियां भी फटती है।

3 विटामिन की कमी

ठंड के अलावा पैरों की एड़ियां शरीर में 3 विटामिन की कमी से भी फट सकती है। आइए इन 3 विटामिन के नाम जानते हैं।

विटामिन बी3

शरीर में जब विटामिन बी3 की कमी होने लगती है, तो पैरों की एड़ियां धीरे-धीरे फटने लगती है। इसकी कमी से स्किन रूखी होती है।

विटामिन सी

विटामिन सी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है, लेकिन जब इसकी कमी होती है, तो एड़ियों पर बुरा असर पड़ता है।

विटामिन ई

एड़ियां फटने के पीछे विटामिन ई की कमी भी एक कारण है। विटामिन ई की पूर्ति न होने से भी पैरों की एड़ियां फट सकती है।

विटामिन्स की करें पूर्ति

इन विटामिन्स की कमी को पूरा करने के लिए डेली डाइट में विटामिन बी3, विटामिन सी और विटामिन ई वाली चीजों को शामिल करें।

हेल्थ की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गंदे कोलेस्ट्रॉल को पिघला देंगे ये 4 फूड