घर ले आइए ये पौधा, हो जाएंगे मालामाल
By Arbaaj
2023-03-21, 13:21 IST
naidunia.com
पौधे
वास्तु के अनुसार घरों में पौधे लगाने से सुख समृद्धि और धन की कमी नही होती हैं। आइए जानते है किस ऐसा कौन सा पौधा हैं।
क्रासुला
आपने मनी प्लांट के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्रासुला एक ऐसा पौधा हैं जिससे घर में लगाने से काफी फायदे होते हैं।
आर्थिक तंगी
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो आज ही घर पर क्रासुला का पौधा ले आए।
बालकनी
अगर घर में समृद्धि चाहते है तो घर की बालकनी में क्रासुला के पौधे को जरूर लगाए।
दक्षिण दिशा
करियर में तरक्की और ग्रोथ चाहिए तो घर में दक्षिण दिशा की ओर लगाए इससे आपको खूब तरक्की मिलेगी।
व्यापार में लाभ
अगर आप एक व्यापारी है तो अपनी दुकान में इस पौधे को लगाए इससे कुबेर देवता का आशीर्वाद बना रहता हैं।
मुख्य द्वार
वास्तु के अनुसार क्रासुला के पौधे को घर के मुख्य द्वार पर दाहिनी दिशा की ओर लगाना चाहिए।
सूर्य की किरणें
क्रासुला के पौधे को हमेशा ऐसी जगह रखें जहां सूर्य की किरणें सीधे पौधे पर पड़े।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
31 मार्च तक इन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी
Read More