वास्तु के अनुसार घरों में पौधे लगाने से सुख समृद्धि और धन की कमी नही होती हैं। आइए जानते है किस ऐसा कौन सा पौधा हैं।
आपने मनी प्लांट के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्रासुला एक ऐसा पौधा हैं जिससे घर में लगाने से काफी फायदे होते हैं।
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो आज ही घर पर क्रासुला का पौधा ले आए।
अगर घर में समृद्धि चाहते है तो घर की बालकनी में क्रासुला के पौधे को जरूर लगाए।
करियर में तरक्की और ग्रोथ चाहिए तो घर में दक्षिण दिशा की ओर लगाए इससे आपको खूब तरक्की मिलेगी।
अगर आप एक व्यापारी है तो अपनी दुकान में इस पौधे को लगाए इससे कुबेर देवता का आशीर्वाद बना रहता हैं।
वास्तु के अनुसार क्रासुला के पौधे को घर के मुख्य द्वार पर दाहिनी दिशा की ओर लगाना चाहिए।
क्रासुला के पौधे को हमेशा ऐसी जगह रखें जहां सूर्य की किरणें सीधे पौधे पर पड़े।