मनी प्लांट से भी ज्यादा असरदार है ये पौधा, लगाते ही हो जाएंगे मालामाल


By Kushagra Valuskar2022-11-25, 21:55 ISTnaidunia.com

बहुत शुभ का क्रासुला का पौधा

वास्तु शास्त्र में क्रासुला के पौधे को बेहद शुभ माना गया है। ये प्लांट चुंबक की तरह पैसों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

क्रासुला का पौधा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इससे घर या ऑफिस में लगाना चाहिए।

इस जगह लगाएं क्रासुला

क्रासुला का पौधा घर के मुख्य द्वार के दायीं तरफ लगाना चाहिए।

Brass Utensils: भाग्य को जगाते हैं पीतल के बर्तन, आज ही करें ये उपाय