क्रिकेट में जब मैदान पर आ गई हाथापाई की नौबत


By Prakhar Pandey25, Jun 2023 10:56 AMnaidunia.com

मैदान

क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे मौके आए हैं जब दो टीम के खिलाड़ी फील्ड पर ही भिड़ गए थे। आइए जानते है ऐसे मौकों के बारे में जब मैदान पर ही आई थी हाथापाई की नौबत।

गौतम गंभीर वर्सेस शाहिद अफरीदी

2007 में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच में गंभीर और अफरीदी के बीच तीखी झड़प देखने को मिली थी। गंभीर के रन लेने के दौरान अफरीदी जानबूझकर उनके सामने आ गए।

झड़प

शाहिद अफरीदी की इस हरकत के चलते बाद में दोनों खिलाड़ी गुस्से में एक-दूसरे की तरफ बढ़ रहे थे। बाद में अंपायरों ने दोनों को अलग किया तो मामला शांत हुआ था।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ वर्सेस युवराज सिंह

2007 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए मुकाबले में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने युवराज सिंह से नोक-झोंक कर बैठे थे। जिसके बाद युवराज ने अपना गुस्सा स्टुअर्ट ब्रॉड पर 6 छक्के मार के निकाला था।

हरभजन सिंह वर्सेस एंड्रयू साइमंड्स

2008-09 के दौरान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। एक टेस्ट मैच के दौरान भज्जी और साइमंड के बीच कहा सुनी हो गयी थी। जिसके बाद एंड्रयू साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि भज्जी ने उन्हें बंदर कहा था।

बैन

2008-09 में हुए हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के विवाद को मंकी गेट का नाम दिया गया था। इसी विवाद के चलते भज्जी को 3 महीने के लिए बैन कर दिया गया था। भज्जी ने सफाई में कहां कि वो पंजाबी में बोल रहे थे।

जावेद मियांदाद वर्सेस किरण मोरे

1992 में विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान किरण मोरे लगातार विकेट के पीछे से अपील किए जा रहे थे। जिसके चलते पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद जोर-जोर से मैदान पर ही बंदरों की तरह कूदने लगे थे।

इशांत शर्मा वर्सेस स्टीव स्मिथ

साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान इशांत शर्मा और स्टीव स्मिथ के बीच गहमागहमी देखने को मिली थी स्मिथ के बल्ला दिखाने पर इशांत ने मुंह बना कर उन्हें जवाब दिया था।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

युवराज के अलावा इन बल्लेबाजों ने भी लगाए हैं 6 गेंदों पर 6 छक्के