भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में 24 सितंबर को खेले गए दूसरे मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। लेकिन इसके बावजूद एक्सपर्ट्स ऑस्ट्रेलिया के हार के चर्चे कर रहें है।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही 3 वनडे सीरीज श्रृंखला में भारत 2-0 से आगे निकल चुका है। अभी तक इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया औसत प्रदर्शन करती नजर आई है।
सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 99 रनों से हरा दिया। भारत के शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ एक्सपर्ट्स के बीच ऑस्ट्रेलिया की हार भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
भारत के खिलाफ अब तक ऑस्ट्रेलिया अपने फुल फॉर्म में नजर नहीं आई है। जिसकी वजह उसके धाकड़ गेंदबाजों का टीम से बाहर रहना भी है।
भारत के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास एक से बढ़कर एक गेंदबाजी के विकल्प मौजूद है। इसके बावजूद दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को आराम दिया है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे में लगातार पिछले 5 मैच हार चुकी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में शुरुआती 2 मैच जीतने के बाद लगातार 3 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं कंगारु भारत से भी 2 वनडे हार चुके है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में लगातार गिरावट की दो वजहें हो सकती है। पहली तो वह वर्ल्ड कप के लिए तैयारी पर हद से ज्यादा फोकस कर रहें है। जिसके चलते टीम के मुख्य खिलाड़ियों को खेल से दूर रखा जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के लगातार 5 हार की दूसरी वजह यह भी हो सकती है कि टीम के प्रदर्शन में वाकई पिछले दिनों तेजी से गिरावट आई है। ऑस्ट्रेलिया अब तक लगातार भारत और दक्षिण अफ्रीका से दो सीरीज हार चुकी है।