भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर को मोहाली में पहला वनडे मैच खेला गया था। इस मैच में भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से भारत की बेंच स्ट्रेंथ सामने आई है। सूर्यकुमार यादव सहित मोहम्मद शमी ने भी मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ परफार्मेंस से भारत की वनडे रैंकिंग में काफी सुधार देखने को मिला है। भारत इस समय वनडे में टॉप पर पहुंच गया है।
वनडे में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए 116 की रेटिंग के साथ पहले पायदान पर पहुंच चुका है। पाकिस्तान एक प्वाइंट्स से भारत से पिछड़ कर दूसरे स्थान पर आ गया है।
टेस्ट रैंकिंग में भी भारत 118 की रेटिंग के साथ नंबर 1 पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की आईसीसी रैंकिंग में 118 की सेम रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर है।
टी20 की रैंकिंग में भारत ने 264 प्वाइंट्स के साथ पहले ही टॉप पर बनी हुई है। भारत के नीचे 261 प्वाइंट्स के साथ इंग्लैंड मौजूद है।
आईसीसी वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारत का आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर आना काफी अच्छा माना जा रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इससे टीम का मनोबल मजबूत होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंबे समय से बेंच पर बैठे भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया गया। इस मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों ने भी दमदार प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप से पहले टीम में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।