भारत ने ICC की रैंकिंग में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी


By Prakhar Pandey23, Sep 2023 12:05 PMnaidunia.com

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर को मोहाली में पहला वनडे मैच खेला गया था। इस मैच में भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से भारत की बेंच स्ट्रेंथ सामने आई है। सूर्यकुमार यादव सहित मोहम्मद शमी ने भी मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

आईसीसी रैंकिंग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ परफार्मेंस से भारत की वनडे रैंकिंग में काफी सुधार देखने को मिला है। भारत इस समय वनडे में टॉप पर पहुंच गया है।

वनडे रैंकिंग

वनडे में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए 116 की रेटिंग के साथ पहले पायदान पर पहुंच चुका है। पाकिस्तान एक प्वाइंट्स से भारत से पिछड़ कर दूसरे स्थान पर आ गया है।

टेस्ट रैंकिंग

टेस्ट रैंकिंग में भी भारत 118 की रेटिंग के साथ नंबर 1 पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की आईसीसी रैंकिंग में 118 की सेम रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर है।

टी20 रैंकिंग

टी20 की रैंकिंग में भारत ने 264 प्वाइंट्स के साथ पहले ही टॉप पर बनी हुई है। भारत के नीचे 261 प्वाइंट्स के साथ इंग्लैंड मौजूद है।

आईसीसी वर्ल्ड कप

आईसीसी वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारत का आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर आना काफी अच्छा माना जा रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इससे टीम का मनोबल मजबूत होगा।

बेंच स्ट्रेंथ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंबे समय से बेंच पर बैठे भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया गया। इस मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों ने भी दमदार प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप से पहले टीम में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Ind vs Aus: पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास