आईपीएल अपने विस्फोटक रूप के लिए जानी जाती है। दुनिया की इस सबसे मशहूर लीग में खिलाड़ी काफी तेज स्पीड से रन बनाते हैं।
कई खिलाड़ी कम गेंदों में ही ज्यादा रन मारकर अपने स्ट्राइक रेट के साथ टीम को विजयी बनाने में मदद करते हैं।
वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो खेलते तो काफी लंबी पारी हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट कम होता है। चलिए जानते हैं, उस खिलाड़ी के बारे में।
सबसे धीमा शतक लगाने की लिस्ट में विराट कोहली का नाम शामिल है। किंग कोहली आईपीएल में सबसे धीमा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
यह रिकॉर्ड कोहली ने 2024 में अपने नाम दर्ज कराया था। क्रिकेटर ने साल 2024 में आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 67 गेंदों में शतक जड़ा था।
आपको बता दें कि विराट कोहली के नाम भले ही आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमा शतक लगाने का रिकॉर्ड है, लेकिन उन्होंने टीम को कई मैच भी जिताए हैं।
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। क्रिकेटर अपनी शानदार परफॉर्मेंस के कारण फैंस के दिलों पर राज करते हैं।
IPL में सबसे धीमा शतक लगाने वाले क्रिकेटर। इसी तरह खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ