चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का सातवां मैच खेला गया था। आइए जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल?
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 206 रन बनाए थे। इस मैच की सबसे बड़ी हाईलाइट शिवम दुबे रहे थे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने 46-46 रन बनाकर एक अच्छी ओपनिंग दिलाई थी। वहीं चौथ नंबर पर आए शिवम दूबे ने 23 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली थी। इन पारियों की मदद से सीएसके 206 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी थी।
चेज करने उतरी गुजरात टाइटंस ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और अंत में 8 विकेट पर सिर्फ 143 रन ही बना सकी। 20 ओवर में जीटी ने 8 विकेट पर 143 रन बनाए थे।
सीएसके की सधी हुई गेंदबाजी के सामने जीटी के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आएं। कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 8 रन पर चाहर का शिकार बने थे। साहा 21 और साईं सुदर्शन ने 37 रन बनाए थे।
सीएसके की तरफ से दीपक चाहर ने 2 विकेट, मुस्तफिजुर रहीम ने 2 विकेट, तुषार देशपांडे ने 2 और डेरिल मिचेल और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट लिए थे।
अपने शानदार प्रदर्शन के चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 63 रनों से जीत दर्ज की थी। शिवम दुबे इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
अपने शुरुआती 2 मैचों में जीत दर्ज करके चेन्नई सुपर किंग्स पहले पायदान पर पहुंच गई है। आने वाले मुकाबलों में सीएसके को डीसी, एसआरएच और केकेआर के साथ खेलना है।
अगर आपको आईपीएल रिकॉर्ड्स से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com