दही में मिलाएं 1 चीज, डैंड्रफ भगाने का तरीका पूछेंगी सहेलियां


By Arbaaj08, Apr 2025 12:17 PMnaidunia.com

बालों में डैंड्रफ बढ़ाने पर दही का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसमें 1 चीज मिलाकर लगाने से शानदार और जल्दी असर नजर आ सकते हैं।

डैंड्रफ की समस्या

बालों में डैंड्रफ बढ़ने से बाल केवल दिखने में ही खराब नहीं लगते है बल्कि बाल कमजोर भी होते है। इसलिए, डैंड्रफ को तुरंत खत्म करना चाहिए।

दही में मिलाएं 1 चीज

डैंड्रफ भगाने के लिए दही में 1 चीज मिलाकर बालों में लगाना चाहिए। इसे लगाने के बाद डैंड्रफ ऐसे खत्म होंगे कि आपकी सहेलियां भी इसका तरीका पूछेंगी।

दही और त्रिफला का मिश्रण

डैंड्रफ खत्म करने के लिए दही और त्रिफला का मिश्रण इस्तेमाल करना चाहिए। इसका इस्तेमाल करने से डैंड्रफ भगाने लगते हैं।

दही और त्रिफला मास्क तैयार कैसे बनाएं?

इसका हेयर मास्क तैयार करने के लिए 1 चम्मच दही में 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण और 1 चम्मच नारियल तेल डालकर मिक्स करें।

बालों में लगाएं मिश्रण

डैंड्रफ से राहत पाने के लिए तैयार मिश्रण को बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह लगाकर कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें फिर शैंपू करें। इसका इस्तेमाल हफ्ते में 3 बार से अधिक न करें।

डैंड्रफ से मिलेगी निजात

अगर आप दही में त्रिफला का चूर्ण मिक्स करके बालों में लगाते हैं, तो डैंड्रफ की समस्या से निजात मिलना शुरू हो जाएगा।

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बाजुओं की ताकत बढ़ाने के लिए करें ये योगासन