Curry leaves: बालों काे सफेद हाेने व झड़ने से रोकता है करी पत्ता


By Anil Tomar13, May 2023 12:49 PMnaidunia.com

जड़ों से करता है बालों को मजबूत

करी के पत्तों में विटामिन-बी5 भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों की जड़ों को पोषण देता है। यह विटामिन झड़ते और दोमुहें बालों की समस्‍या को दूर करता है। ये बालों की जड़ों को मजबूत करता है।

बनाता है हेल्दी

इन पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट्स, बीटा कैरोटीन, प्रोटीन और आयरन बालों को झड़ने और पतला होने से रोकते हैं। इसके अलावा, ये अमीनो एसिड से भी भरपूर होते हैं, जो बालों को हेल्दी और मजबूत बनाते हैं।

बालों को रखता है काला

करी पत्ते में विटामिन बी होता है। साथ ही ये बालों के फॉलिकल्‍स में मेलेनिन के उत्‍पादन को बढ़ाते हैं। ये पत्ते बालों के काले होने की गारंटी नहीं देते हैं, बालों के स्वास्थ्य के लिए अच्‍छा बनाते हैं।

बालों को ड्राईनेश से बचाता है

करी पत्ते में एंटीफंगल गुण होते हैं, जो बालों की ड्राईनेस से रक्षा करते हैं। इसलिए, डैंड्रफ से बचने के लिए इन पत्तों का खाना फायदेमंद हो सकता है।

स्कैल्प संक्रमण से बचाता है

करी पत्ते में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और ये बालों को झड़ने से भी रोकते हैं। करी पत्ते का यह गुण त्वचा में मौजूद बैक्टीरिया को साफ करता है और स्कैल्प के संक्रमण से बचाता है।

पेट को भी रखता है दुरुस्त

पेट की समस्‍याओं के लिए करी पत्ता बेस्‍ट होता है और पेट के दुरुस्‍त रहने से बालों का स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहता है।

खत्म हो जाएगा डायबिटीज, इन आयुर्वेदिक चूर्ण का करें सेवन