रोजाना की ये गलतियां डिप्रेशन को देती हैं न्योता


By Sahil14, Aug 2024 04:18 PMnaidunia.com

डिप्रेशन बढ़ाने वाली गलतियां

यह एक मानसिक समस्या है, जो व्यक्ति को शारीरिक तौर पर भी प्रभावित कर सकती है। आज बात कर रहे हैं कि डिप्रेशन की समस्या किन गलतियों की वजह से बढ़ जाती है। 

गैर जरूरी बातों के बारे में सोचना

दिमाग में गैर जरूरी बातों के बारे में ज्यादा सोचने की वजह से भी डिप्रेशन की समस्या हो सकती है। इसके दौरान व्यक्ति मानसिक तौर पर बीमार महसूस करता है।

शारीरिक गतिविधि न करना

फिजिकल एक्टिविटी न करने की वजह से भी लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं। इसका कारण तनाव और उदासी होता है, जो बाद में डिप्रेशन का रूप ले लेता है।

समय प्रबंधन न करना

ऐसा कहा जाता है कि समय का प्रबंधन सही से न कर पाने की वजह से भी तनाव बढ़ जाता है। स्ट्रेस ज्यादा होने की वजह से लोग डिप्रेशन की चपेट में आ जाते हैं।

सामाजिक संपर्क की कमी

दोस्तों और परिवार वालों से दूरी होने का बुरा असर मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। कुछ परिस्थितियों में यह तनाव डिप्रेशन का रूप ले लेता है।

तनाव का प्रबंधन न करना

ज्यादातर लोग तनाव को सही ढंग से नहीं संभाल पाते हैं। बाद में यह तनाव डिप्रेशन का रूप ले लेता है और व्यक्ति मानसिक तौर पर परेशान रहता है।

खुद की देखभाल में कमी

डिप्रेशन बढ़ने का एक बड़ा कारण खुद की देखभाल न करना भी है। सेल्फ केयर की कमी के चलते लोग डिप्रेशन की चपेट में आ जाते हैं।

अनहेल्दी डाइट

डाइट में पोषक तत्वों की कमी होने पर भी डिप्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, अनहेल्दी चीजों को ज्यादा खाना भी इस समस्या का कारण हो सकता है।

यहां हमने जाना कि डिप्रेशन की समस्या किन गलतियों के कारण बढ़ती है। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गंजेपन को रोकते हैं ये 5 फल