सर्दियों में डैंड्रफ का रामबाण इलाज हैं ये उपाय


By Sahil28, Dec 2023 01:41 PMnaidunia.com

सर्दियों में डैंड्रफ होना

ठंड के दिनों में गर्म पानी से नहाने की वजह से स्किन और बालों को नुकसान होता है। डैंड्रफ की परेशानी भी सर्दियों में बढ़ जाती है।

हेयर केयर टिप्स

सर्दियों के दिनों में बालों की देखभाल करना जरूरी है। हेयर केयर रूटीन को लेकर लापरवाही करने से बालों के झड़ने की परेशानी भी हो सकती है।

डैंड्रफ के लिए हर्ब्स

डैंड्रफ से परेशान लोग इससे बचने के लिए बाजार में मौजूद प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। आइए जान लेते हैं कि इससे बचने के लिए आप कैसे हर्ब्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नींबू का रस

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए सरसों के तेल में नींबू रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। इसके अलावा, नारियल तेल में नींबू मिलाकर भी मसाज करना फायदेमंद होता है।

मुल्तानी मिट्टी और विनेगर

बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी को भी फायदेमंद माना जाता है। मुल्तानी मिट्टी में विनेगर मिलाकर बाल धोने से भी डैंड्रफ को कम करने में मदद मिलेगी।

दही और बेकिंग सोडा

दही को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर लगाने से डैंड्रफ की परेशानी काफी हद तक दूर हो जाती है। इतना ही नहीं, बालों की चमक भी वापिस आ जाती है।

नीम के साथ तुलसी

नीम और तुलसी दोनों की पत्तियां कई औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। इसके लिए गर्म पानी में पत्तियों को डालें और पानी के ठंडा होने के बाद बालों को धो लें।

डैंड्रफ की परेशानी से राहत

डैंड्रफ की परेशानी से राहत पाने के लिए आपको सर्दियों में गर्म पानी से बालों को धोना बंद करना होगा। इसके अलावा, ऑयल से बालों की मालिश जरूर करें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रोज पिएं काली मिर्च का पानी, मिलेंगे ये शानदार फायदे